इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण कंपनी एनसीसी (NCC) को मार्च में कुल 1,085 करोड़ रुपये के चार ठेके मिले।
इनमें से 344 करोड़ रुपये का एक ठेका कंपनी को जल और विकास विभाग और कुल 741 करोड़ रुपये के शेष तीन ठेके इलेक्ट्रिकल विभाग में मिले।
उधर बीएसई में एनसीसी का शेयर 126.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 128.80 रुपये पर खुला। 128.95 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। करीब 2.30 बजे एनसीसी के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.16% की मामूली गिरावट के साथ 126.75 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)
उधर बीएसई में एनसीसी का शेयर 126.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 128.80 रुपये पर खुला। 128.95 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। करीब 2.30 बजे एनसीसी के शेयरों में 0.20 रुपये या 0.16% की मामूली गिरावट के साथ 126.75 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)
Add comment