
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अदाणी एंटरप्राइजेज, बिनानी इंडस्ट्रीज, बीएचईएल, जेट एयरवेज और वेदांत शामिल हैं।
अदाणी एंटरप्राइजेज - कंपनी को एनएचएआई से छत्तीसगढ़ में इन्फ्रा परियोजना मिली है।
नैटको फार्मा - कंपनी ने भारत में अपनी ओरल टैबलेट का पहला जेनेरिक संस्करण पेश किया है।
बिनानी इंडस्ट्रीज - कंपनी ने बिनानी सीमेंट के ऋणदाताओं को 7,229 करोड़ रुपये का भुगतान करने की पेशकश की है।
बीएचईएल - बीएचईएल ने जम्मू-कश्मीर में 330 मेगावाट किशनगंगा एचईपी शुरू कर दी है।
ऐक्सिस बैंक - आरबीआई ने बैंक की 2018-19 में सोना-चाँदी आयात की सिफारिश को रद्द कर दिया है।
जेट एयरवेज - कंपनी बोइंग 737 मैक्स से 75 जहाज खऱीद रही है।
इंडसइंड बैंक - बैंक ने महिला एथलीटों को समर्थन देने के लिए जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन के साथ करार किया।
मैक्स फाइनेंशियल - बोर्ड 9 अप्रैल को ऋण उपकरणों के जरिये पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
अरविंद - अरविंद ने पुरुषों के लिए रेडी-टू-वियर निजी लेबल पेश किया है।
कंसाई नेरोलैक - कंसाई नेरोलैक ने मार्पोल में 100% इक्विटी खरीदने के लिए शेयर खरीद करार किया।
वेदांत - वेदांत ने इलेक्ट्रोस्टील के लिए 5,320 करोड़ रुपये की बोली लगायी। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)
Add comment