सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने जम्मू-कश्मीर में 300 मेगावाट की किशनगंगा जल विद्युत परियोजना शुरू कर दी है।
110 मेगावाट की तीसरी इकाई के आरंभ के साथ ही यह परियोजना पूर्ण रूप से शुरू हो गयी है। मार्च में ही बीएचईएल ने इसकी पहली दो इकाइयाँ शुरू की हैं। इस परियोजना में वार्षिक 135 करोड़ इकाई बिजली का उत्पादन किया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 85.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 86.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 87.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 2.30 बजे बीएचईएल के शेयरों में 1.90 रुपये या 2.24% की मजबूती के साथ 86.90 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2018)
Add comment