सेंचुरी प्लाईबोर्डस (Century Plyboards) की सहायक कंपनी सेंचुरी प्लाई सिंगापुर (Century Ply Singapore) ने अपनी सहायक इकाई में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
सेंचुरी प्लाई सिंगापुर ने पीटी सेंचुरी प्लाई इंडोनेशिया (PT Century Ply Indonesia) में यह बिकवाली की है। परिणामस्वरूप अब पीटी सेंचुरी, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी नहीं रही।
उधर बीएसई में सेंचुरी प्लाईबोर्डस का शेयर शुक्रवार को 4.85 रुपये या 1.39% की मजबूती के साथ 353.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 363.00 रुपये और निचला स्तर 235.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2018)
Add comment