साल दर साल आधार पर इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) का जनवरी-मार्च मुनाफा 22.6% अधिक रहा।
2016-17 की चौथी तिमाही में 841 करोड़ रुपये के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में कंपनी ने 1,030 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 3,225 करोड़ रुपये से 23% अधिक 3,967 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 1,360 रुपये से 22.2% बढ़ कर 1,661 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर शुक्रवार को 13.65 रुपये या 1.00% की कमजोरी के साथ 1,354.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी भाव 1,439.40 रुपये और निचला स्तर 957.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2018)
Add comment