वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही की तुलना में 2017-18 की समान अवधि में बायोकॉन (Biocon) का शुद्ध लाभ 2% बढ़ा।
कंपनी का मुनाफा 127.5 करोड़ रुपये की तुलना में 130.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 931.1 करोड़ रुपये से 25.6% बढ़त के साथ 1,169.5 करोड़ रुपये रही। आमदनी में जोरदार बढ़त के बावजूद कंपनी के मुनाफे में हल्की वृद्धि दो कारणों से हुई, जिनमें उच्च ब्याज और मलेशियाई संयंत्र से संबंधित ह्रास लागत शामिल हैं।
उधर बीएसई में बायोकॉन के शेयर ने 663.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में वृद्धि के साथ 668.00 रुपये पर शुरुआत की है। सुबह 9.50 के करीब यह सपाट 663.30 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)
Add comment