साल दर साल आधार पर एस्कॉर्ट्स (Escorts) की अप्रैल ट्रैक्टर बिक्री में 26.3% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री अप्रैल 2017 में 4,899 इकाई से बढ़ कर 2018 के समान महीने में 6,186 इकाई रही। इनमें घरेलू स्तर पर एस्कॉर्ट्स ने 4,760 इकाइयों के मुकाबले 28% ज्यादा 6,094 इकाई बेचीं। जबकि इस बीच कंपनी का निर्यात 139 इकाई की तुलना में 33.8% घट कर 92 इकाई रहा। इसके अलावा वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में इसकी बिक्री में 57.4% की बढ़त दर्ज की गयी।
दूसरी ओर बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर सोमवार को 29.05 रुपये या 2.98% की मजबूती के साथ 1,003.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 1,006.50 रुपये और न्यूनतम स्तर 544.55 रुपये रहा है। गौरतलब है कि एस्कॉर्ट्स ने कल ही अपने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ था। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)
Add comment