वित्त वर्ष 2017-18 की अंतिम तिमाही में अदाणी पावर (Adani Power) को 667.48 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
हालाँकि 2016-17 की समान अवधि में अदाणी पावर 4,960.53 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी के घाटे में कमी इसका कुल व्यय 7,885.49 करोड़ रुपये से घट कर 4,806.50 करोड़ रुपये रह जाने से आय़ी है। इस बीच अदाणी पावर की आमदनी भी घटी और 6,352.23 करोड़ रुपये के मुकाबले 56.29% की भारी गिरावट के बाद 4,064.17 करोड़ रुपये रह गयी। साथ ही अदाणी पावर का एबिटा 1.5% घट कर 1,302 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1,124 आधार अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 32.2% पर पहुँच गया।
गौरतलब है कि निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी औसत संयंत्र लोड फैक्टर (पीएलएफ) या बिजली संयंत्रों की क्षमता का उपयोग 2016-17 में 70% के मुकाबले 2017-18 में 55% और जनवरी- मार्च तिमाही में 73% से कम होकर 37% रह गया।
दूसरी ओर बीएसई में अदाणी पावर का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 24.60 रुपये पर खुला। करीब पौने 12 बजे यह 0.25 रुपये या 1.02% की मजबूती के साथ 24.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2018)
Add comment