अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) को एक नयी दवाई के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
दवा कंपनी को सिल्डेनाफिल साइटरेट 20 एमजी गोलियों के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है। फाइजर की रिवेशियो की जेनेरिक संस्करण सिल्डेनाफिल साइटरेट को वायग्रा नाम से बेचा जाता है। रिवेशियो 20 एमजी का पेटेंट समाप्त हो गया है और कई कंपनियाँ पहले ही इस दवा का उत्पादन कर रही हैं।
इस बीच बीएसई में अजंता फार्मा का शेयर 1,155.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,155.35 रुपये पर खुला। 10.50 बजे के करीब 1,181.55 रुपये का शिखर छूने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी। इसके बाद करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 1.65 रुपये या 0.14% की हल्की कमजोरी के साथ 1,153.45 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 08 मई 2018)
Add comment