वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एशियन पेंट्स (Asian Paints) के मुनाफे में 3.39% की बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी ने 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 479.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 495.91 करोड़ रुपये का का शुद्ध लाभ कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 4,372.19 करोड़ रुपये से 2.74% बढ़ कर 4,492.30 करोड़ रुपये रही। बेहतर माँग स्थिति के साथ भारत में सजावटी पेंट्स व्यवसाय के लिए कंपनी की मात्रा वृद्धि में दोगुनी बढ़त हुई। हालाँकि फिर भी कंपनी के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे।
उधर कच्चे माल की लागत में बढ़त से एशियन पेंट्स के ऑपरेटिंग मार्जिन में सीमित वृद्धि हुई। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि तिमाही के दौरान प्रतिकूल माँग स्थिति से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रभावित हुआ।
उधर बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर शुक्रवार को अपने 52 सप्ताह का शिखर छू कर अंत में 74.90 रुपये या 6.17% की बढ़त के साथ 1,289.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसका ऊपरी स्तर 1,294.40 रुपये और निचला स्तर 1,081.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2018)
Add comment