2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में केनरा बैंक (Canara Bank) को 4,859.77 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले बैंक को पिछले साल की समान अवधि में 214.18 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। केनरा बैंक को भारी भरकम घाटा इसके एनपीए के लिए प्रोविजन में वृद्धि के कारण हुआ है, जो कि 2,924.08 करोड़ रुपये से तीन गुने से अधिक 8,762.57 करोड़ रुपये के रहे। साल दर साल आधार पर ही बैंक की कुल जनवरी-मार्च तिमाही आमदनी भी घटी। बैंक की कुल आमदनी 12,889.20 करोड़ रुपये से 10.35% की गिरावट के साथ 11,555.11 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं कुल ऋण के प्रतिशत के रूप में बैंक के सकल खराब ऋण (Bad Loan) 9.63% से बढ़ कर 11.84% और शुद्ध एनपीए अनुपात 6.33% के मुकाबले 7.48% रहा।
हालाँकि इसका घरेलू सीएएसए अनुपात 32.85% से सुधर कर 34.28% और सीएएसए जमा 11.54% की बढ़त के साथ 1.67 लाख करोड़ रुपये के हो गये। इसके अलावा पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 12.86% से बढ़ कर 13.22% औऱ प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 55.62% से बेहतर होकर 58.06% हो गया।
उधर बीएसई में शुक्रवार को केनरा बैंक का शेयर 2.30 रुपये या 0.92% की कमजोरी के साथ 246.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 463.40 रुपये और निचला स्तर 225.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2018)
Add comment