डी-मार्ट स्टोर संचालक एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर में आज 5% से ज्यादा की कमजोरी दर्ज की गयी।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में कमजोरी इसके एक प्रमोटर राधाकिशन शिवकिशन दमानी द्वारा कंपनी में न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी आँकड़ा बनाये रखने के लिए खुले बाजार में 1% (62.4 लाख शेयर) हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखने के कारण आयी। राधाकिशन की कंपनी में इस समय 39.41% हिस्सेदारी है, जो शेयर बिकवाली के बाद घट कर 38.41% रह जायेगी।
बीएसई में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 1,495.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,497.50 रुपये पर खुला। 1 बजे तक लाल रेखा के आस-पास कारोबार करने के बाद एक तीखी गिरावट के साथ कंपनी का शेयर 1,379.00 रुपये तक गिरा। कारोबार के अंत में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 78.30 रुपये या 5.24% की गिरावट के साथ 1,416.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 मई 2018)
Add comment