खबर है कि अमेजन (Amazon) फ्यूचर रिटेल (Future Retail) में 10% हिस्सेदारी खरीद सकती है।
अमेजन भारत में सबसे बड़ा ऑनलाइन खरीदारी स्टोर है, जबकि 26,700 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली फ्यूचर रिटेल बिग बाजार, ईजी डे और फूडहॉल जैसी रिटेल चेनों का संचालन करती है। खबरों के अनुसार अमेजन को फ्यूचर रिटेल में 10% हिस्से के लिए 50-60 करोड़ डॉलर का भुगतान करना पड़ सकता है। इससे पहले अमेजन शॉपर्स स्टॉप में 5% हिस्सेदारी खऱीदी थी।
दूसरी तरफ बीएसई में फ्यूचर रिटेल का शेयर 532.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 529.25 रुपये पर खुला है। लाल निशान में शुरुआत के बाद यह करीब साढ़े 10 बजे हरे निशान में पहुँचा। करीब 10.40 बजे फ्यूचर रिटेल 2.30 रुपये या 0.43% की बढ़त के साथ 534.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2018)
Add comment