साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में नाल्को (Nalco) के मुनाफे में 4% गिरावट दर्ज की गयी है।
2017 की समान तिमाही में 268.3 करोड़ रुपये से घट कर नाल्को का मुनाफा 257 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,550 करोड़ रुपये से 12.3% बढ़ कर 2,863.1 करोड़ रुपये हो गयी। सालाना आधार पर ही नाल्को का एबिटा 14.6% वृद्धि के साथ 490 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 34 आधार अंक की बढ़त होकर 17.1% रहा।
गौरतलब है कि नाल्को के कच्चे माल की लागत वार्षिक और तिमाही दोनों आधार पर बढ़ी। इससे कंपनी का सकल मार्जिन सालाना आधार पर 451 और तिमाही आधार पर 191 आधार अंक घट गया।
लाभ में गिरावट से नाल्को के शेयर में भी हल्की कमजोरी आयी है। 73.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 73.80 रुपये पर खुलने के बाद शुरुआती सत्र में ही यह लाल निशान में पहुँच गया। सुबह 9.50 बजे के करीब नाल्को का शेयर 0.35 रुपये या 0.48% की कमजोरी के साथ 72.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 मई 2018)
Add comment