वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के मुनाफे में 112.1% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2017 की समान तिमाही में 215.55 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 457.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 10,476.28 करोड़ रुपये से मामूली गिरावट के साथ 10,341.58 करोड़ रुपये रह गयी। जबकि इसकी बिक्री 9,479 करोड़ रुपये से 3.73% की मामूली बढ़त के साथ 9,833 करोड़ रुपये की हुई। बीएचईएल का तिमाही एबिटा 116.6% की बढ़त के साथ 1,231.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 637 आधार अंक अधिक 12.1% हो गया। वहीं इसका विद्युत कारोबार 2.5% अधिक 8,308 करोड़ रुपये रहा।
साल दर साल पर जनवरी-मार्च तिमाही में ही बीएचईएल के कच्चे माल की लागत बिक्री के अनुपात के रूप में 53.9% से घट कर 50.5% और वित्तीय लागत 77% की गिरावट के साथ 72.6 करोड़ रुपये रह गयी। कंपनी के अन्य खर्चों में 32.2% की गिरावट आयी।
शानदार वित्तीय परिणामों से बीएचईएल के शेयर में भी मजबूती आयी है। बीएसई में बीएचईएल का शेयर 79.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 79.95 रुपये पर खुला और 86.80 रुपये के शिखर तक उछला। पौने 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 4.10 रुपये या 5.18% की तेजी के साथ 83.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2018)
Add comment