साल दर साल आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में अल्केम लैब (Alkem Lab) के मुनाफे में 51.6% की गिरावट दर्ज की गयी।
2017 की समान अवधि में 136.96 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 66.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,251.40 करोड़ रुपये से 20.9% की बढ़त के साथ 1,513.23 करोड़ रुपये रही। इसके साथ ही कंपनी का तिमाही एबिटा वार्षिक आधार पर 23.8% की गिरावट के साथ 113.80 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 441 आधार अंक घट कर 7.5% रह गया। गौरतलब है कि सामग्री की लागत में 33.7% और कर्मचारी लागत में 30.7% की बढ़ोतरी के काऱण अल्केम लैब के मुनाफे में गिरावट आयी है।
कमजोर नतीजों के कारण अल्केम लैब का शेयर आज कमजोर हुआ। बीएसई में कंपनी का शेयर 2,034.55 रुपये के बंद भाव की तुलना में 2,050.00 रुपये पर खुला। करीब 2 बजे तक लाल रेखा के आस-पास रहने के बाद वित्तीय परिणामों की घोषणा के साथ ही यह नीचे की ओर फिसला। अंत में अल्केम लैब 57.05 रुपये या 2.80% की कमजोरी के साथ 1,9700.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 2,468.00 रुपये और तलहटी 1,578.00 रुपये पर रही है। (शेयर मंथन, 30 मई 2018)
Add comment