वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के मुनाफे में 23.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में 48.16 करोड़ रुपये के मुकाबले अपोलो हॉस्पिटल्स ने 59.64 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे परिणामों में कंपनी की शुद्ध तिमाही आमदनी 1,624.50 करोड़ रुपये से 14.7% अधिक 1,862.92 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 25.6% अधिक 213.58 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 99 आधार अंक बढ़ कर 11.5% हो गया।
अपोलो हॉस्पिटल्स के विभिन्न कारोबारों पर नजर डालें तो इसकी स्वास्थ्य सेवाओं से प्राप्त आमदनी 10.5% अधिक 1,000 करोड़ रुपये और दवा क्षेत्र से प्राप्त आमदनी 20% की बढ़त के साथ 863.1 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 987.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,000.00 रुपये पर खुला। मगर हरे निशान में शुरुआत के बाद इसमें गिरावट आयी है। 11.10 बजे के आस-पास यह 5.95 रुपये या 0.60% की कमजोरी के साथ 981.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 मई 2018)
Add comment