स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को अमेरिकी ट्रक और ट्रेलर बाजार से एक नया ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को प्राप्त ठेके के तहत इसे करीब 9,500 ट्रक पहियों की आपूर्ति करनी है, जो कि चेन्नई स्थित संयंत्र से की जायेगी। स्टील स्ट्रिप्स ने आने वाले महीनों में यूरोप और अमेरिका के ट्रक और ट्रेलर पहिया बाजारों में अपनी स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद जतायी है।
दूसरी तरफ स्टील स्ट्रिप्स का शेयर बीएसई में शुक्रवार को 1,319.55 रुपये पर बंद होकर आज 1,370.00 रुपये खुला और कारोबार के दौरान 1,410.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 2 बजे के करीब स्टील स्ट्रिप्स के शेयरों में 7.55 रुपये या 0.57% की गिरावट के साथ 1,312.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)
Add comment