
यूके वित्तीय क्षेत्र नियामक एफसीए (FCA) ने केनरा बैंक (Canara Bank) की लंदन शाखा पर करीब 8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
साथ ही एफसीए ने मनी लॉन्डरिंग विरोधी (एएमएल) नियमों का पालन न करने पर बैंक को नये उपभोक्ताओं से 5 महीनों के लिए जमा (Deposits) स्वीकार करने से भी रोक दिया है। गौरतलब है कि बैंक द्वारा मामले की शुरुआती जाँच में ही निपटारे पर राजी होने के कारण एफसीए ने इसके जुर्माने में 30% की कटौती कर दी, वर्ना बैंक को 11.53 करोड़ रुपये का जुर्माना और 210 दिन का प्रतिबंध झेलना पड़ता।
उधर बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 260.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 258.10 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में अधिकतर लाल निशान में रहा है। 10.50 बजे के करीब यह 0.95 रुपये या 0.36% की तेजी के साथ 261.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2018)
Add comment