आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी जीवन बीमा इकाई आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (ICICI Prudential Life) में 2% हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है।
बैंक जीवन बीमा इकाई में यह 2% हिस्सेदारी (2,87,11,100 शेयर) एक या अधिक किस्तों में बेचेगा। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के बुधवार के 410.25 रुपये के बंद भाव के लिहाज से इस सौदे का मूल्य करीब 1,178 करोड़ रुपये बैठेगा। बीमा कंपनी आईसीआईसीआई बैंक और अमेरिका की प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स के बीच संयुक्त उद्यम है, जिसमें बैंक की 54.88% शेयरधारिता है। इस घोषणा का आईसीआईसीआई बैंक और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ दोनों के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
उधर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 290.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 291.50 रुपये पर खुल कर 286.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। साढ़े 11 बजे के आस-पास बैंक का शेयर 4.05 रुपये या 1.39% की कमजोरी के साथ 286.75 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का शेयर 6.90 रुपये या 1.68% की गिरावट के साथ 403.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 जून 2018)
Add comment