कंटेनर कॉर्पोरेशन (Container Corporation) ने 27 जून को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने इस तिथि को 10 रुपये प्रति वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को 5 रुपये वाले 2 शेयरों में उप-विभाजित करने के लिए तय किया है।
उधर बीएसई में कंटेनर कॉर्पोरेशन के शेयर ने 1,303.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,305.05 रुपये पर शुरुआत की। दोपहर साढ़े 12 बजे तक एक दायरे में कारोबार करने के बाद इसमें तेज गिरावट आयी और यह 1,255.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 40.85 रुपये या 3.13% की कमजोरी के साथ 1,263.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 जून 2018)
Add comment