डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) एक अमेरिकी जिला अदालत में दवा कंपनी एली लिली (Eli Lilly) के मुकाबले पेटेंट उल्लंघन मामले में हार गयी है।
यह मामला केंसर दवा ऐलिम्टा (Alimta) से संबंधित था। इंडियाना के दक्षिणी जिले के लिए अमेरिकी जिला न्यायालय ने हाल ही में एली लिली के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि डॉ रेड्डीज जैसे आवेदनकर्ताओं द्वारा ऐलिम्टा पेटेंट का उल्लंघन किया जायेगा। इससे पहले 15 जून को अमेरिकी जिला अदालत ने इसी दवाई के संबंध में हॉस्पिरा के खिलाफ एली लिली के ही पक्ष में फैसला दिया था।
दूसरी तरफ इस खबर का डॉ रेड्डीज के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,334.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 2,312.10 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब यह 36.80 रुपये या 1.58% की गिरावट के साथ 2,298.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2018)
Add comment