दवाई कंपनी अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को एक नयी दवा के लिए अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
अरबिंदो फार्मा को यूएसएफडीए से एर्टापेनेम इंजेक्शन 1 ग्राम/शीशी के उत्पादन तथा विपणन के लिए मंजूरी मिली है, जो कि मर्क शार्प ऐंड डॉम कॉर्प की इन्वैन्ज के जेनेरिक समरूप है। अतिसंवेदनशील बैक्टीरिया के कारण मध्यम से गंभीर संक्रमण के उपचार में इस्तेमाल होने वाले इस इंजेक्शन को अरबिंदो फार्मा जुलाई 2018 में पेश करेगी।
इस खबर का अरबिंदो फार्मा के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। 607.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 613.30 रुपये पर खुलने के बाद करीब 10 बजे अरबिंदो फार्मा का शेयर 8.30 रुपये या 1.37% की मजबूती के साथ 616.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 जून 2018)
Add comment