
साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के कुल जून उत्पादन में 11.75% की वृद्धि दर्ज की गयी।
जून 2017 में 1,18,667 इकाइयों के मुकाबले जून 2018 में मारुति सुजुकी ने 1,32,616 इकाइयों का उत्पादन किया। इनमें कॉम्पैक्ट वाहनों का उत्पादन 55,645 इकाई के मुकाबले 67,426 और ईको/ऑम्नी (वैन) 10,442 इकाई के मुकाबले 11,787 इकाई रहा। वहीं मारुति ने 774 करोबारी वाहनों की तुलना में जून 2018 में 1,548 इकाइयों का उत्पादन किया।
उधर बीएसई में शुक्रवार को मारुति सुजुकी का शेयर 33.80 रुपये या 0.36% की कमजोरी के साथ 9,304.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 10,000.00 रुपये और निचला स्तर 7,372.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2018)
Add comment