साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में कर्नाटक बैंक (Karnakata Bank) के मुनाफे में 21.9% बढ़त दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी वर्ष की समान अवधि में 133.85 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक का शुद्ध लाभ 163.24 करोड़ रुपये रहा। बैंक की कुल आमदनी 1,547.93 करोड़ रुपये से 4.42% की बढ़त के साथ 1,616.44 करोड़ रुपये हुई। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 2.96% से घट कर 2.92% और शुद्ध एनपीए (मूल्य) 1,400.51 करोड़ रुपये की तुलना में 1,395.97 करोड़ रुपये की रही।
इस दौरान कर्नाटक बैंक के प्रोविजन (कर के अलावा) जनवरी-मार्च तिमाही में 541.75 करोड़ रुपये के मुकाबले 144% की जोरदार गिरावट के साथ 222.06 करोड़ रुपये के रह गये।
शानदार नतीजों से आज सत्र के आखरी आधे घंटे में कर्नाटक बैंक के शेयर में तीखी उछाल भी दर्ज की गयी। बीएसई में 118.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 119.85 रुपये पर शुरुआत के बाद कर्नाटक बैंक का शेयर कारोबार के दौरान 127.15 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 5.70 रुपये या 4.81% की मजबूती के साथ 124.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)
Add comment