
केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर में आज करीब 5.5% की उछाल आयी है।
बैंक ने कल अपने तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किये थे, जिनका असर आज इसके शेयर पर पड़ रहा है। 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में केनरा बैंक (Canara Bank) को 251.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इसके मुकाबले बैंक को पिछले साल की समान अवधि में 11.87% अधिक 281.49 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। शुद्ध ब्याज आमदनी में बढ़त और बैड लोन घटने से बैंक के मुनाफे को काफी सहारा मिला।
केनरा बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 2,713 करोड़ रुपये से 43% बढ़ कर 3,882.9 करोड़ रुपये रही। हालाँकि बैंक की अन्य आमदनी 2,108.5 करोड़ रुपये से 13% घट कर 1,832.9 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं इसके प्रोविजन 2,203.7 करोड़ रुपये से 17% बढ़ोतरी होकर 2,582.3 करोड़ रुपये के रहे। एनपीए की बात करें तो केनरा बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 7.09% से घट कर 6.91% रह गया, जो कि ठीक पिछली तिमाही में 7.48% हो गया था। बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात 54.52% से सुधर कर 60.69% और पूंजी पर्याप्तता अनुपात (बेसल 3) 12.61% के मुकाबले 13.00% हो गया।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 258.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 267.35 रुपये पर खुला और तेज रुख के बीच 275.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे बैंक के शेयरो में 15.10 रुपये या 5.83% की बढ़त के साथ 274.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)
Add comment