2017 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infatel) के मुनाफे में 4% की गिरावट आयी है।
कंपनी का मुनाफा 663.9 करोड़ रुपये की तुलना में 638 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसकी शुद्ध आमदनी 3,523.9 करोड़ रुपये से 4% की बढ़त के साथ 3,673.5 करोड़ रुपये रही। मुनाफे में गिरावट से भारती इन्फ्राटेल का एबिटा 3% की गिरावट के कारण 1,520.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 44.7% से घट कर 41.4% रह गया।
गौरतलब है कि कंपनी के टावरों की संख्या सालाना आधार पर 922 और तिमाही आधार पर 308 बढ़ कर 91,759 हो गयी। इसके तिमाही आधार पर भारती इन्फ्राटेल की प्रति माह प्रति टावर शेयरिंग आमदनी 0.2% की मामूली वृद्धि के साथ 80,014 रुपये और प्रति माह प्रति शेयरिंग ऑपरेटर शेयरिंग आमदनी 3.4% की बढ़ोतरी के साथ 35,276 रुपये रही। कंपनी के टावर नेटवर्क के लिए औसत शेयरिंग फैक्टर पिछले वर्ष की समान तिमाही में 2.36 गुना के मुकाबले 2.22 गुना और कंपनी के टावर नेटवर्क के लिए क्लोजिंग शेयरिंग फैक्टर 2.4 गुना के मुकाबले 2.19 गुना रहा।
उधर बीएसई में आज भारती इन्फ्राटेल का आज हरे निशान में नहीं आ सका है। कंपनी का शेयर 287.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 286.85 रुपये पर खुला और 278.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयरो में 1.10 रुपये या 0.38% की गिरावट के साथ 286.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2018)
Add comment