विश्व की प्रमुख 15 टायर निर्माता कंपनियों में से एक अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 88.30 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में अपोलो टायर्स का मुनाफा 185,2% बढ़त के साथ 251.84 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 3,537.3 करोड़ रुपये से 30.6% बढ़ कर 4,288.05 करोड़ रुपये रही। कंपनी के लाभ और मुनाफे को यूरोप और भारत में इसके बेहतर प्रदर्शन से काफी सहारा मिला। विशेष रूप से भारत में कारोबारी वाहनों और यात्री कार श्रेणी में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस बीच कारोबारी लागत में गिरावट आने से अपोलो टायर्स का एबिटा 92% की वृद्धि के साथ 528 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 392 आधार अंक सुधर कर 12.3% हो गया।
उधर बीएसई में अपोलो टायर्स का शेयर 292.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 296.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 299.80 रुपये और निचला स्तर 287.50 रुपये का रहा। अंत में यह 0.70 रुपये या 0.24% की मामूली गिरावट के साथ 292.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथ, 01 अगस्त 2018)
Add comment