इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण कंपनी एनसीसी (NCC) को 689 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
इनमें 554 करोड़ रुपये का एक कार्य निर्माण क्षेत्र और दूसरा 135 करोड़ रुपये का ठेका विद्युत क्षेत्र का है। एनसीसी को यह ठेके सरकार की एजेंसियों से प्राप्त हुए हैं। कंपनी के पास जुलाई तक 4,357.8 करोड़ रुपये के कार्य हाथ में हैं। ठेके मिलने की खबर से कंपनी का शेयर मजबूत हुआ है।
बीएसई में एनसीसी का शेयर 91.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 91.45 रुपये पर खुला। 10 बजे तक लाल रेखा के आस-पास रहने के बाद इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और 95.95 रुपये का शिखर छुआ। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 3.60 रुपये या 3.95% की तेजी के साथ 94.75 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
बीएसई में एनसीसी का शेयर 91.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 91.45 रुपये पर खुला। 10 बजे तक लाल रेखा के आस-पास रहने के बाद इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और 95.95 रुपये का शिखर छुआ। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 3.60 रुपये या 3.95% की तेजी के साथ 94.75 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment