वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के मुनाफे में 65.41% की गिरावट आयी है।
2017-18 की समान अवधि में 99.17 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 34.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। मगर इसकी शुद्ध आमदनी 800.5 करोड़ रुपये की तुलना में 24.5% की बढ़त के साथ 996.70 करोड़ रुपये रही। बता दें कि गोदरेज प्रॉपर्टीज के वित्तीय परिणाम जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे हैं।
साल दर साल आधार पर ही गोदरेज प्रॉपर्टीज का तिमाही एबिटा 35% की गिरावट के साथ 66.90 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 614 आधार अंक घट कर 6.7% रह गया।
गोदरेज प्रॉपर्टीज का कुल बिक्री क्षेत्र भी 35% घट कर 11.7 लाख वर्ग फीट और कुल बुकिंग मात्रा 44% घट कर 820 करोड़ रुपये की रह गयी, जिसने कंपनी के नतीजों को प्रभावित किया।
कमजोर नतीजों से गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में भी गिरावट आयी है। बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 743.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 749.85 रुपये पर खुला। हल्की बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद करीब 12 बजे यह तीखी गिरावट के साथ 712.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद करीब 1.40 बजे कंपनी के शेयरों में 17.30 रुपये या 2.33% की कमजोरी के साथ 725.80 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2018)
Add comment