वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) के शुद्ध मुनाफे में 30.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
इडेलवाइज फाइनेंशियल ने 202.59 करोड़ रुपये के मुकाबले 264.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। वहीं इसकी आमदनी 2,067 करोड़ रुपये की तुलना में 17.7% की बढ़त के साथ 2,435.4 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी (ऋण) 41.2% की बढ़ोतरी के साथ 826 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि साल दर साल आधार पर ही इडेलवाइज का शुद्ध ब्याज 7.8% पर ही सपाट रहा, जबकि उधार लेने की औसत लागत 10.1% के मुकाबले 9.6% रह गयी। कंपनी के खुदरा ऋण 80% वृद्धि के साथ 18,465 करोड़ रुपये और कॉर्पोरेट ऋण 39% अधिक 20,201 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी के शुद्ध एनपीए अनुपात में हल्की बढ़ोतरी हुई, मगर यह नियंत्रण में है। कंपनी का एनपीए अनुपात 0.61% से बढ़ कर 0.71% रहा। वहीं ग्लोबल पूँजी प्रबंधन कारोबार की परामर्श के तहत संपत्तियाँ 46% की बढ़ोतरी के साथ 96,300 करोड़ रुपये की हो गयी।
कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद नतीजों की घोषणा की थी, जिससे आज इसके शेयर में मजबूती आने की संभावना थी। मगर नतीजों के विपरीत आज कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आयी है। बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 327.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 315.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 303.40 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयरों में 19.40 रुपये या 5.93% की कमजोरी के साथ 307.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)
Add comment