सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 61.1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा 2,350.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,786.4 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कोल इंडिया की शुद्ध आमदनी भी 19,810.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.1% बढ़ कर 22,598 करोड़ रुपये रही। हाँलाकि कोल इंडिया के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे हैं।
कोल इंडिया का एबिटा 62.8% बढ़ कर 5,732.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 520 आधार अंकों के इजाफे के साथ 23.6% हो गया। अप्रैल-जून में कंपनी का उत्पादन 15.23% बढ़त के साथ 13.69 करोड़ टन और बिक्री 11.7% अधिक 15.35 करोड़ टन रही।
उधर बाजार में गिरावट के बावजूद बेहतर नतीजों के सहारे कोल इंडिया का शेयर मजबूत स्थिति में है। बीएसई में कोल इडिया का शेयर 276.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 280.00 रुपये पर खुला। 10.20 बजे के करीब कंपनी का शेयर 4.60 रुपये या 1.67% की बढ़त के साथ 280.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2018)
Add comment