सरकारी एल्युमीनियम कंपनी नाल्को (Nalco) ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 1,102 करोड़ रुपये के लाभांश का ऐलान किया है।
यह नाल्को द्वारा घोषित किया गया अब तक का सर्वाधिक लाभांश है। कंपनी 5 रुपये प्रति वाले शेयरों पर 5.70 रुपये की दर से लाभांश का भुगतान करेगी। यानी 2016-17 में प्रति शेयर 56% के मुकाबले 2017-18 के लिए नाल्को की ओर से 114% लाभांश दिया जायेगा।
गौरतलब है कि नाल्को का मुनाफा 2016-17 में 669 करोड़ रुपये के मुकाबले 2017-18 में 1,342 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसकी आमदनी भी 26% की बढ़त के साथ 9,376 करोड़ रुपये की रही थी, जो अब तक की सर्वाधिक है।
हालाँकि इस खबर का नाल्को के शेयर पर कोई असर नहीं पड़ा है। बीएसई में नाल्को का शेयर 76.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 78.00 रुपये पर खुल कर 78.50 रुपये तक चढ़ा। करीब पौने 2 कंपनी के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.46% की कमजोरी के साथ 76.35 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment