अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के दो स्वतंत्र निदेशकों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
इनमें दीपक वैद्य ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के नियमों के कारण बोर्ड से इस्तीफा दिया है। वहीं बीवीआर मोहन रेड्डी ने इस्तीफे का कारण प्रोफेशनल प्रतिबद्धताओं में वृद्धि बताया है। कंपनी के निदेशक समूह ने इनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है।
दूसरी ओर बीएसई में अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 1,120.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,1,30.00 रुपये पर खुल कर 1,148.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 11.40 बजे के करीब यह 21.85 रुपये या 1.95% की तेजी के साथ 1,142.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)
Add comment