खबरों के अनुसार वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने 11 सरकारी कंपनियों के शेयरों की वापस खरीद (Buyback) योजना को हरी झंडी दिखा दी है।
इन कंपनियों में एनटीपीसी (NTPC), कोल इंडिया (Coal India), एनएमडीसी (NMDC), बीएचईएल (BHEL), एनएचपीसी (NHPC), एसजेवीएन (SJVN), एनएलसी इंडिया (NLC India), केआईओसीएल (KIOCL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics), एनबीसीसी (NBCC) और नाल्को (NALCO) शामिल हैं।
इस साल की शुरुआत में ही सरकारी कंपनियों द्वारा बायबैक का ऐलान कर दिया गया था, जिसे चालू वित्त वर्ष में पूरा किये जाने की संभावना है। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने इसी सप्ताह बायबैक पर चर्चा की थी, जिसके बाद इसके लिए इन कंपनियों का चुनाव किया गया।
शेयर बायबैक में कोई कंपनी अपने शेयरधारकों से दोबारा अपने ही शेयर खरीदती है, जो शेयरधारकों को कुछ रिटर्न देने का भी एक तरीका होता है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2018)
Add comment