कंटेनर कॉर्प (Container Corp) ने केंद्रीय भंडारण निगम (Central Warehousing Corporaton) के साथ साझेदारी की है।
करार के तहत पीपावाव पोर्ट पर स्थित केंद्रीय भंडारण निगम की सीएफएस सुविधा का संचालन करने के लिए संयुक्त कार्यकारी समूह का गठन किया जायेगा। साझेदारी के जरिये निर्यात, आयात और घरेलू व्यापार की बढ़ती जरूरतों को बढ़ावा और पूरा किया जायेगा, जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा। साथ ही देश की बहुआयामी परिवहन आवश्यकताओं को पूरा किया जायेगा।
बीएसई में कंटेनर कॉर्प का शेयर 659.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 661.00 रुपये पर खुल कर नीचे गिरा। सवा 10 बजे के करीब यह 6.10 रुपये या 0.93% की कमजोरी के साथ 652.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)
Add comment