
टाटा पावर (Tata Power) की सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर (Tata Power Solar) ने मुम्बई में व्यापक आवासीय रूफटॉप सॉल्युशंस (Extensive Residential Rooftop Solution) पेश किया है।
यह एक सौर ऊर्जा परियोजना है, जिसे उपभोक्ता अपनी छत पर लगा कर अपना बिजली का बिल घटा सकते हैं। टाटा पावर का दावा है कि इससे उपभोक्ताओं को अगले 25 सालों तक 50,000 रुपये प्रति वर्ष की बचत हो सकती है। इससे कार्बन उत्पादन और डीजल जनरेटरों का इस्तेमाल घटेगा, जिससे परोक्ष रूप से ईंधन की भी बचत होगी।
इस खबर से टाटा पावर के शेयर में 3% से अधिक की मजबूती आयी है। बीएसई में टाटा पावर का शेयर 73.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 73.55 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 76.85 रुपये तक चढ़ा। 1.35 बजे के आस-पास टाटा पावर के शेयरों में 2.45 रुपये या 3.32% की वृद्धि के साथ 76.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)
Add comment