टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) ने पुर्तगाल की प्रमुख मनोरंजन और दूरसंचार सेवा प्रदाता एनओएस, एसपीजीएस (NOS, SPGS) के साथ समझौता किया है।
दोनों कंपनियों के बीच करार के तहत एक डिजिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Digital Centre of Excellence) शुरू किया जायेगा। यह सेंटर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन उपक्रमों पर केंदित होगा, जिन्हें नेक्स्ट-जेन सेवाओं, उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने और पोर्टफोलियो में परिचालन दक्षता को बेहतर करने के लिए तैयार किया जाता है।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा इलेक्सी का शेयर 1,310.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,309.00 रुपये पर खुल कर 1,329.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। पौने 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 13.25 रुपये या 1.01% की मजबूती के साथ 1,324.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)
Add comment