टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) ने एयरटेल की डीटीएच इकाई एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) के साथ साझेदारी का विस्तार किया है।
टाटा इलेक्सी एयरटेल के इनोवेटिव हाइब्रिड सेट-टॉप-बॉक्स 'इंटरनेट टीवी' के लिए ऐप्पलिकेशन सॉफ्टवेयर तैयार करेगी, जिससे उपभोक्ताओं को आकर्षक डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलेगी। इंटरनेट टीवी के लिए दोनों कंपनियों के बीच मौजूदा साझेदारी की सफलता को आगे बढ़ाते हुए नये समझौते से इनके टेलीविजन सेटों पर उभोक्ताओं के डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा इलेक्सी का शेयर 1,330.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,335.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बाद शुरुआती सत्र में इसमें थोड़ी गिरावट आयी, मगर पौने 10 बजे के करीब इसने ऊपर चढ़ना शुरू कर दिया। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 17.95 रुपये या 1.35% की बढ़त के साथ 1,348.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2018)
Add comment