खबरों के अनुसार इंडियन ऑयल (Indian Oil) और गेल (Gail) में हिस्सेदारी बेचने के लिए ओएनजीसी (ONGC) किसी प्रकार की जल्दबाजी में नहीं है।
ओएनजीसी इन कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के लिए सही कीमत मिलने का इंतेजार करेगी। ओएनजीसी की गेल में 4.86% और इंडियन ऑयल में 13.77% हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान गेल और इंडियन ऑयल में अपने निवेश पर ओएनजीसी को 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभांश प्राप्त हुआ।
दूसरी ओर सोमवार को बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 1.75 रुपये या 0.99% की बढ़त के साथ 179.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 212.90 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा और 152.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2018)
Add comment