408.3 करोड़ रुपये के ठेके मिलने की खबर से निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी एनसीसी (NCC) के शेयर में आज करीब 8% की शानदार मजबूती आयी।
एनसीसी को सितंबर में नये तीन ठेके मिले हैं, जिनमें 332 करोड़ रुपये के दो जल एवं पर्यावरण क्षेत्र और 76.2 करोड़ रुपये का एक कार्य निर्माण क्षेत्र से संबंधित है।
बीएसई में एनसीसी का शेयर 72.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 71.70 रुपये पर खुला। शुरू से ही एनसीसी के शेयर में आज तेजी का रुख रहा है। दोपहर पौने 2 बजे के करीब एनसीसी के शेयरों में 5.65 रुपये या 7.83% की बढ़ोतरी के साथ 77.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2018)
Add comment