स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को यूरोपीयन बाजार से नया निर्यात ठेका मिला है।
50.81 करोड़ रुपये के ठेके के तहत स्टील स्ट्रिप्स को अक्टूबर 2019 से शुरू करके 6 साल में 6.5 लाख से अधिक पहियों की आपूर्ति करनी है। गौरतलब है कि कंपनी को यूरोपीयन से बाजार लगातार पहियों की आपूर्ति के ठेके मिलते रहे हैं। स्टील स्ट्रिप्स का मानना है कि नये ठेके से चुनौतीपूर्ण यूरोपीय स्टील पहिया बाजार में कंपनी की उपस्थिति मजबूती होगी।
दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बीच ठेका मिलने की खबर से स्टील स्ट्रिप्स के शेयर में मजबूती है। बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 1,018.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,019.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,037.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 18.95 रुपये या 1.86% की बढ़त के साथ 1,037.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2018)
Add comment