वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) के मुनाफे में 43.57% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2017 की समान अवधि में 57.24 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 82.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया। लाभ में इजाफा इसकी शुद्ध आमदनी में बढ़त से हुआ, जो कि 342.15 करोड़ रुपये से 17.72% अधिक 402.78 करोड़ रुपये रही। वहीं तिमाही दर तिमाही कंपनी का एबिट 0.2% की मामूली बढ़त के साथ 100.64 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 129 आधार अंकों की गिरावट के साथ 25% रहा।
तिमाही आधार पर टाटा इलेक्सी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और सेवा मार्जिन 186 आधार अंक सुधर कर 33.1% तथा सिस्टम एकीकरण और समर्थन सेवा मार्जिन 642 आधार अंक बेहतर होकर 17.4% रहे।
बीएसई में टाटा इलेक्सी का शेयर 1140.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,141.25 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 1162.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 132.45 रुपये या 11.62% की गिरावट के साथ 1,007.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2018)
Add comment