कोल इंडिया (Coal India) और एनएलसी इंडिया (NLC India) ने एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए साझेदारी की है।
दोनों सरकारी कोयला खनन कंपनियों की संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी 50-50% होगी। संयुक्त उद्यम इकाई के जरिये 5,000 मेगावाट क्षमता की विद्युत उत्पादन इकाई स्थापित की जायेगी। इसमें 3000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन सौर ऊर्जा और बाकी 2000 मेगावाट बिजली कोयले के जरिये तैयार की जायेगी। इस खबर से दोनों कंपनियों के शेयरों में मजबूती आयी है।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 267.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 269.25 रुपये पर खुला। सुबह 10.50 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.05 रुपये या 0.77% की बढ़त के साथ 269.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं एनएलसी इंडिया का शेयर 1.00 रुपये या 1.38% की बढ़त के साथ 73.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2018)
Add comment