इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है।
बैंक ने एक दिन के लिए 8.05%, एक महीने के लिए 8.20%, 3 महीनों के लिए 8.40%, 6 महीनों के लिए 8.50%, एक साल के लिए 8.70%, 2 साल के लिए 8.80% और 3 साल के लिए 8.90% एमसीएलआर बरकरार रखी है। इस घोषणा के बाद बैंक के शेयर में 3.5% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर 11.84 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11.85 रुपये पर खुला है। पौने 12 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 0.43 रुपये या 3.63% की बढ़ोतरी के साथ 12.27 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)
Add comment