दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) को एक नयी दवाई के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को एजिथ्रोमाइसिन ओरल सस्पेंशन के उत्पादन और बिक्री के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी है, जो एक अन्य दवा कंपनी फाइजर की जिथ्रोमैक्स का जेनेरिक संस्करण है। अरबिंदो फार्मा यह दवा नवंबर 2018 में पेश करेगी। बता दें कि एजिथ्रोमाइसिन का इस्तेमाल हल्के से मध्यम संक्रमण वाले रोगियों के इलाज में किया जाता है।
उधर बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 778.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 765.60 रुपये पर खुल कर आज बाजार में भारी गिरावट के बीच 752.90 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। 1.40 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 3.90 रुपये या 0.50% की गिरावट के साथ 774.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)
Add comment