वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) के मुनाफे में 21.2% की बढ़त हुई है।
कंपनी का मुनाफा 861.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,044.1 करोड़ हो गया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध ब्याज आमदनी 1,389 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.4% बढ़ कर 1,631 करोड़ रुपये हो गयी है।
इसके अलावा सालाना आधार पर ही कंपनी की ऋण संपत्तियाँ 28.9% बढ़ कर 1.28 लाख करोड़ रुपये, शुद्ध एनपीए अनुपात 0.58% और सकल एनपीए अनुपात 0.77% रहा। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का पूँजी पर्याप्तता अनुपात 23.39% और फंड की लागत 8.12% रही।
दूसरी ओर कंपनी के शेयर में आज कमजोरी आयी है। बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 948.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 964.80 रुपये पर खुला और 976.85 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 10.50 बजे यह 21.70 रुपये या 2.29% की कमजोरी के साथ 927.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2018)
Add comment