प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने आईफोन एक्सआर (iPhone XR) को अपने ऑनलाइन स्टोर पर पेश कर दिया है।
उपभोक्ता आईफोन एक्सआर के लिए प्री-ऑर्डर दे सकते हैं, जिसकी डिलिवरी एयरटेल 26 अक्टूबर से शुरू करेगी।
उपभोक्ताओं को आईफोन एक्सआर के 64 जीबी वाले वर्जन लिए 14,999 रुपये, 128 जीबी के लिए 19,999 रुपये और 256 जीबी के लिए 29,999 रुपये का अग्रिम भुगतान करना होगा, जिसके बाद तीनों संस्करणों पर 3,499 रुपये प्रति माह की 24 किस्तें अदा करनी होंगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 1.25 रुपये या 0.43% की गिरावट के साथ 286.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 565.00 रुपये और निचला स्तर 282.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2018)
Add comment