दूरसंचार उपकरण कंपनी तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) को स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) से ठेका मिला है।
तेजस नेटवर्क्स को 111 करोड़ रुपये का यह ठेका स्टरलाइट टेक से भारतीय नौसेना के देशव्यापी डिजिटल संचार नेटवर्क के लिए मिला है। ठेके के तहत तेजस नेटवर्क्स नौसेना को अत्याधुनिक टेराबिट क्षमता वाले डीडब्ल्यूडीएम सिस्टम और उच्च प्रदर्शन लेयर -3 मल्टी गीगाबाइट एथरनेट स्विच की आपूर्ति करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में तेजस नेटवर्क्स का शेयर 275.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 277.70 रुपये पर खुला। सवा 10 बजे के करीब यह 0.15 रुपये या 0.05% की मामूली गिरावट के साथ 275.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2018)
Add comment