प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि बिक्री और आमदनी में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी के मुनाफे में गिरावट आयी है। 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 213.16 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 0.9% की मामूली गिरावट के साथ 211.31 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी 4,064.72 करोड़ रुपये से 23% की वृद्धि के साथ 4,993.47 करोड़ रुपये रही।
साथ ही टीवीएस का एबिटा 18.1% की बढ़ोतरी के साथ 428.18 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 35 आधार अंकों की गिरावट के साथ 8.6% रह गया। हालाँकि जानकारों का मानना है कि सख्त वस्तु मुद्रास्फीति के बीच यह काफी बेहतर है। इसके अलावा कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री साल दर साल आधार पर ही जुलाई-सितंबर तिमाही में 9.23 लाख इकाई के मुकाबले 13.6% की बढ़त के साथ 10.49 लाख इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 516.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 514.00 रुपये पर खुला। वित्तीय नतीजों की घोषणा से सवा 1 बजे के करीब कंपनी का शेयर एक तीखी उछाल के साथ 538.65 रुपये तक चढ़ा। पौने 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 18.05 रुपये या 3.49% की बढ़त के साथ 534.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2018)
Add comment